1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Sep 2022 04:12:11 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जेलर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दो साल की सजा सुनाई है।
गौरतलब है कि 2003 में लखनऊ के तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें जेलर ने आरोप यह लगाया था कि मुख्तार अंसारी से जेल में मिलने आए लोगों की जब तलाशी लेने का निर्देश उन्होंने दिया तब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी।
जेलर एसके अवस्थी का आरोप था कि अपशब्द शब्दों का उपयोग मुख्तार ने किया था। मुख्तार अंसारी ने इस दौरान उन पर पिस्टल भी तान दी थी। इसी मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो साल कैद की सजा सुनाई।