मुकेश सहनी की सरकार से मांग, बिहार में धान की रोपनी हुई कम, सरकार करे सूखाग्रस्त घोषित

मुकेश सहनी की सरकार से मांग, बिहार में धान की रोपनी हुई कम, सरकार करे सूखाग्रस्त घोषित

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की सरकार से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में धान की रोपनी बहुत कम हुई है। किसानों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने सरकार से यह मांग की है। 


नालंदा के कई इलाकों का सोमवार को दौरा करने के बाद  वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सरकार के समक्ष यह मांग रखी। उन्होंने  बताया कि आंकड़ों को देखें तो बिहार के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों (सुपौल-अररिया और किशनगंज) को छोड़कर बाकी 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम है। 


उन्होंने कहा कि 30 अगस्त 2022 तक राज्य में सामान्य बारिश 768.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 471.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से बहुत कम है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून की बारिश सामान्य से काफी काम हुई है, जिस कारण कई जिले में धान की रोपनी तक नहीं हुई है।


' सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि राज्य में इस साल धन की रोपनी काफी कम हुई है, जहां हुई है वहां अब खेतों में दरारें फट रही हैं। उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी से भी किसानों को जूझना पड़ रहा है। खाद दोगुने दाम पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वे राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं और जो स्थिति उभरी है उसमे भले सरकार 85 फीसदी रोपनी का दावा कर रही हो, लेकिन 40 प्रतिशत भी धान की फसल नहीं बचने वाली है। 


मुकेश सहनी नालंदा जिला के नगरनौसा थाना अंतर्गत कछियाम्बा गांव में उदिश प्रसाद बिन्द के आवास गए और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। बिंद की धर्मपत्नी का पिछले दिनों निधन हो गया था। पूर्व मंत्री चंडी थाना के पुखरिया गांव भी गए जहां अभिमन्यु सहनी के शोकाकुल परिजनों से भी मिले।