‘लोगों को बरगला रहे प्रधानमंत्री, इस बार झांसे में नहीं आएंगे बिहारी’ मुकेश सहनी का पीएम मोदी पर हमला

‘लोगों को बरगला रहे प्रधानमंत्री, इस बार झांसे में नहीं आएंगे बिहारी’ मुकेश सहनी का पीएम मोदी पर हमला

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में वोट मांगने निकल रहे हैं लेकिन सभी भाषणों में वे तथ्यहीन बातें कर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को लेकर मुगालते में हैं। बिहार के लोग इस बार पीएम के झांसे में नहीं आने वाले हैं।


मुकेश सहनी ने शनिवार को भोजपुर, नालंदा और पटना में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के सभी नेता चुनाव परिणाम के रुझान पाने के बाद हताश और निराश हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि दस साल पहले नरेंद्र मोदी ने युवा, किसान और गरीबों के लिए कई वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। चुनाव में नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं, रोजगार पर कोई बात करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आज भी जुमला ही बोल रहे हैं। जनता दस सालों में भाजपा को पहचान गयी है। 


सहनी ने कहा कि हम जहां रोजगार और महंगाई सहित अपने हक की बात कर रहे हैं तो यह जुमला पढ़ रहे हैं। उन्होंने इस सरकार को अमीरों की सरकार बताते हुए लोगों से इस सरकार को उखाड़कर फेंक देने की अपील करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम अपनी सरकार बनाएं जो गरीबों का कल्याण करे।


सहनी ने लोगों से ऐसा सांसद चुनने की अपील की, जो आपके अधिकार के लिए संघर्ष कर। आज हम संघर्ष करेंगे तभी आने वाली पीढ़ी को हम खुशहाल जिंदगी दे सकेंगे। भाजपा द्वारा पैसे के बल पर आज जनता द्वारा चुने गए एमएलए, एमपी को खरीद कर उस सरकार को गिरा दिया जा रहा है, यह जनता का भी अपमान है। सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। जब संस्थाएं नहीं होगी तो आरक्षण स्वतः समाप्त ही हो जाएगा। आज यह बड़ी साजिश रची जा रही है।