1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Dec 2021 04:00:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त खबर झारखंड से आ रही है जहां मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सख्त कानून लाने को लेकर आज विधानसभा में पेश किया है. हेमंत सोरेन सरकार मॉब लिंचिंग और भीड़ हिंसा को रोकने के लिए एक सख्त कानून को लाई है.
बता दें प्रस्तावित कानून में मॉब लिंचिंग के मामलों में उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया है. वहीँ इस बिल पर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टी बीजेपी का आरोप है कि इस बिल को एक खास पार्टी और विशेष वर्ग को टारगेट करने के लिए लाया जा रहा है.
झारखंड में मॉब लिंचिंग या भीड़ हिंसा के मामले अक्सर आते रहते हैं. बता दें कभी डायन बिसाही तो कभी चोरी-अवैध संबंध के मामलों में पिटाई के घटना सामने आते रहे हैं. इन्हीं मामलों को रोकने के लिए ये कानून लाया रहा है. इसे मंगलवार को ही विधानसभा में पेश किया है. और लागू कर दिया गया.