अभी भी राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दे रहे मंत्री, बिहार में गरीबों को कब मिलेगा अनाज?

अभी भी राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दे रहे मंत्री, बिहार में गरीबों को कब मिलेगा अनाज?

PATNA : बिहार में गरीब परिवारों को मिलने वाले सरकारी अनाज को लेकर लंबे वक्त से सियासत होती रही। एक दौर था जब नीतीश सरकार एनडीए का हिस्सा नहीं थे तो केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हर दिन बिहार में गरीबों के लिए अनाज वितरण के सिस्टम पर सवाल खड़े करते थे लेकिन अब सूबे में एनडीए की सरकार है लिहाजा यह मुद्दा नहीं दिखता। विधानसभा में आज आरजेडी के विधायक गुलाब यादव ने गरीब परिवारों को सरकारी अनाज नहीं मिलने का मामला उठाया तो राज्य के अंदर पीडीएस सिस्टम का सच सामने आ गया। राज्य के खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने सदन में स्वीकार किया कि वह अभी भी गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने का काम कर रहा है। मंत्री मदन सहनी के इस खुलासे के बाद यह बात साफ हो गई कि बिहार में अब तक शत-प्रतिशत गरीब परिवारों को सरकारी अनाज मुहैया नहीं कराया जा सका है।