मीडिया पर बरसे गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, बेटे को लेकर सवाल पूछा तो दौड़ पड़े पत्रकार को मारने

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Dec 2021 03:53:40 PM IST

मीडिया पर बरसे गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, बेटे को लेकर सवाल पूछा तो दौड़ पड़े पत्रकार को मारने

- फ़ोटो

DESK : किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी ने जांच करते हुए इस पूरी घटना को सोची समझी साजिश करार दिया. इसके बाद इस घटना में शामिल सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. कोर्ट ने भी इसकी मंजूरी दे दी. 


इधर, बेटे आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपना आपा खो दिया है. तिकुनिया हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा को फंसते देख पत्रकारों के सवाल पर बौखलाए अजय मिश्रा टेनी ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपशब्द बोला है. 


बता दें कि लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है.' क्या जानना चाहते हो... एसआईटी से नहीं पूछे..' 


इतना ही नहीं जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया. इसके बाद फिर अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को गाली दी. 





क्या है मामला

बताते चलें कि लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर एक राय होकर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है.