DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने वीके सक्सेना द्वारा दायर मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को 5 महीन की सजा सुनाई है साथ ही 10 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है।
एनजीओ नेशनल काउंसिल ऑफ सिविल लिबर्टीज के तत्कालीन अध्यक्ष वीके सक्सेना जो वर्तमान में दिल्ली के उपराज्यपाल है। उन्होंने 23 साल पहले एक मानहानि याचिका दायर की थी। इसी मामले में आज कोर्ट का फैसला आया है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का आरोप था कि उनके खिलाफ मेधा पाटकर ने प्रेस रिलीज जारी किया। जिससे जनता के बीच उनकी छवि खराब हुई है। कोर्ट ने 5 महीने की सजा सुनाई साथ ही मेधा पाटकर को आदेश दिया कि मानहानि की भरवाई के लिए उन्हें 10 लाख रुपये विनय सक्सेना को देना होगा।