मेयर निकाल रही हैं पटना में जमा पानी लेकिन निकलिए नहीं रहा है...

मेयर निकाल रही हैं पटना में जमा पानी लेकिन निकलिए नहीं रहा है...

PATNA : बारिश हुई और राजधानी डूबी। जी हां, पटना में रहने वाले लोग अब इस हकीकत के साथ जीना सीख चुके हैं। पटना के ज्यादातर इलाके जलजमाव से ग्रस्त हैं। लोगों के घरों में घुटने भर पानी जमा है लेकिन जिनके ऊपर इस मुसीबत से निजात दिलाने की जवाबदेही है। अब उनकी बात भी सुन लीजिए। 

पटना में जलजमाव पर मेयर सीता साहू का दिलचस्प बयान सामने आया है। सीता साहू ने कहा है कि वह पानी निकाल तो रही है लेकिन निकल नहीं रहा है। सीता साहू यह तो नहीं बता रहीं कि पटना के दर्जनों मोहल्ले में कई दिनों से जमा पानी आखिर नगर निगम कैसे निकाल रहा है लेकिन बड़ी लाचारी के साथ इतना जरूर कह रही हैं कि निकालने पर भी पानी नहीं निकल रहा है। 

हालांकि सीता साहू यह बताना नहीं भूल रहीं कि 2 साल पहले जब वह पटना की मेयर नहीं थीं तो राजधानी के मोहल्ले ज्यादा डूबा करते थे, अब तो डूबने में कमी आई है। पानी कब तक निकलेगा इसका सीधा जवाब भले ना हो लेकिन मेयर बता रही हैं कि नाला बन रहा है। आगे सब कुछ ठीक होने वाला है।