मौसम विभाग का अलर्ट, कल से इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, कल से इन जिलों में होगी भारी बारिश

PATNA : एक बार फिर से बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है . मौसम विभाग  ने 24 जून से उत्तर बिहार और पूर्वोतर के कई जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरप्रदेश और झारखंड से एख टर्फ लाइन बंगाल की खाड़ी के पश्चिमोत्तर हिससे की ओर से गुजर रही है. यह 24 जून को ऊपर शिफ्ट होगी, जिसके कारण राज्य के पूर्रवोत्तर और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 

इसके साथ ही पश्चिमोत्तर जिलों में बी अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं दक्षिण बिहार में भी बारिश होगी, लेकिन अभी इधर इंतजार करना होगा.