PATNA : मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. शुक्रवार को पटना समेत पूरे बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे. पल-पल बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
आज पटना सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना समेत पूरे बिहार में आज भी आंधी-बारिश के आसार हैं. कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम साफ होने का अनुमान है.
वहीं बेमौसम बरसात से दिन का तापमान तेजी से गिरा है. पछुआ चलने से तापमान में आठ डिग्री तक गिरावट आई है. शुक्रवार को सबसे अधिक 23.4 मिलीमीटर बारिश गोपालगंज में हुई.
'