मौसम विभाग का अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में 24 घंटे के अंदर बारिश और ओला गिरने की संभावना

मौसम विभाग का अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में 24 घंटे के अंदर बारिश और ओला गिरने की संभावना

PATNA : एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ एकबार फिर बिहार में एक्टिव होने को है. जिसका असर सबसे ज्यादा दक्षिणी बिहार पर होगा. पटना सहित दक्षिणी बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में दक्षिण बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.


वहीं पटना मौसम विभाग के मुताबिक बिहार सहित भारत के उत्तरी हिस्से में कांफ्लूएंस जोन बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी पर बने विपरीत चक्रवाती क्षेत्र के कारण आद्र हवाएं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल पर पहुंच रही है.