PATNA : बिहार में मानसून की एंट्री के बाद लगभग सभी जिलों में तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर बिजली गिरने से अबतक 20 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तरी भाग के जिलों में और गंगा तट से सटे इलाकों में आज कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगले 48 घंटे के बीच स्थिति और प्रबल होने की संभावना है. इस वजह से जान-माल के हानी होने के साथ निचले स्तरों में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित और नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है.
मौसम के मिजाज को देखते हुए नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. मौसम विभाग ने बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनाई देने के बाद किसानों और नागरिकों से पक्के घर में शरण लेने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित बिहार के 38 जिले यलो जोन में हैं. यहां पर मौसम का बदलाव हवा की गति और नमी के मुताबिक होगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों की मॉनिटरिंग तेज कर दी है. इसके साथ ही भारी बारिश और तेज हवा को लेकर मौसम विभाग ने बिहार में ब्लू अलर्ट भी जारी किया है. जिसके तहत बिहार के पटना, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, गया, गोपालगंज, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में स्थित कुछ स्थानों पर 35 से 40 किलोमीटर हवा के साथ ही भारी बारिश के आसार हैं.