मैट्रिक की कॉपी चेक करने का बढ़ाया गया समय, सभी DM को निर्देश जारी

मैट्रिक की कॉपी चेक करने का बढ़ाया गया समय, सभी DM को निर्देश जारी

PATNA : मैट्रिक का मूल्यांकन समय पर नहीं हो पाने के कारण सरकार की ओर से कॉपी जांचने की तारीखों में बढ़ोतरी की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की अवधि 17 मार्च से बढाकर 22 मार्च तक की गई है. विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम, डीईओ और मूल्यांकन केंद्र के निदेशक को पत्र लिखा गया है. 


मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाएगा, तो बच्चों का रिजल्ट भी समय पर घोषित नहीं हो पायेगा. बच्चों के भविष्य को देखते हुए ही सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है. मूल्यांकन कार्य में कुछ ही शिक्षक अपना योगदान दे रहे हैं. हालांकि, अब कुछ और शिक्षक योगदान देने पहुंच रहे हैं. शिक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी लेटर के मुताबिक दोनों पालियों में लगातार कॉपियों की जांच कराते हुए मूल्यांकन कार्य को संपन्न करना है.


बिहार के कई जिलों में इंटर की कॉपी जांच पूरी हो गई है. ऐसे में आसपास के कुछ जिलों में मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका है वहां की कॉपियों को यहां जांच के लिए भेजा जा रहा है.