मतदान के दौरान हुआ जमकर हंगामा, मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूसे

मतदान के दौरान हुआ जमकर हंगामा, मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूसे

MUNGER: मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के नाकी में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पंचायत भवन लक्ष्मीपुर जागीर के बूथ संख्या 25 और 26 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गए। बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई करने लगे। मतदान के दौरान करीब आधे घंटे तक मारपीट और हंगामा होता रहा।


दोनों मुखिया प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई लेकिन मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस की संख्या कम थी इसके बावजूद जब पुलिसकर्मी लोगों को शांत कराने पहुंचे तो दोनों तरफ से लोग पुलिस पर ही जुझ गये और इस दौरान पुलिस के साथ भी हाथापाई होने लगी। 


स्थिति बिगड़ता देख मुंगेर के डीएम नवीन कुमार, एसपी  जेजे रेड्डी दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव से पूरी घटना की जानकारी ली।


 जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ गांव का दौरा किया गया। डीएम और एसपी दोनों प्रत्याशियों के घर भी गये। मुखिया प्रत्याशी अनिल को पुलिस अपने साथ गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई। बताया जाता है कि हंगामा करने वाले लोग मुखिया प्रत्याशी अंतिम मंडल के समर्थक थे। फिलहाल पुलिस मामले की हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।