मार्बल व्यवसाइयों से 26 लाख की लूट, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

मार्बल व्यवसाइयों से 26 लाख की लूट, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

ARARIYA : अररिया जिले के फारबिसगंज-नरपतगंज के बीच राजस्थान से आये चार मार्बल व्यवसाइयों से हथियार से लैस अपराधियों ने 26 लाख रुपये लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई पर फायरिंग भी की. 


पीड़ित व्यवसाइयों की पहचान राजस्थान के डीडवाना प्रेम प्रकाश, लोसल के  जीवनराम, नेछवा के संजीव कुमार, नागौर के भगवान राम के रूप में की गई है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि सभी व्यवसाई बीते 4 सितंबर को राजस्थान से फारबिसगंज के लिए निकले थे. इसी क्रम में करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सभी व्यवसाइयों को घेर लिया और 26 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. 


बाद में जान बचाकर सभी व्यवसाई किसी तरह फारबिसगंज थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस भी सभी पीड़ितों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित व्यवासियों ने बताया कि वे लोग मार्बल का बिज़नस करते हैं. भारत-नेपाल क्षेत्र होने के नाते फारबिसगंज में मार्बल के बिजनेस के लिए प्लॉट के लिए रुपये लेकर आ रहे थे लेकिन फारबिसगंज-नरपतगंज के बीच आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने उन लोगों के रुपये लूट लिए और उन लोगों पर फायरिंग भी की. वे लोग किसी तरह बाल-बाल बच गए लेकिन घटना के बाद सभी व्यवासियों में दहशत व्याप्त है.