DARBHANGA: मानव श्रृंखला का विरोध राजद कर रही थी, लेकिन दरभंगा के केवटी विधानसभा से विधायक फराज फातमी ने आज मानव श्रृंखला में भाग लेकर राजद के विरोध को नकार दिया और कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही सारे दलों ने इस मानव श्रृंखला का समर्थन किया था और मैं भी पूरे भारत में इसका संदेश देना चाहता हूं.
तेज प्रताप पर हो कार्रवाई
फातमी ने कहा कि मैंने पार्टी लाइन से हटकर कोई भी कार्य नहीं किया है जिन लोगों ने पार्टी विरोध में कार्य किया है उन पर पार्टी एक्शन क्यों नहीं ले रही विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार तेज प्रताप यादव ने विरोध किया. उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया. क्योंकि वह लालू प्रसाद यादव के लड़के हैं.
नीतीश की तारीफ
फातमी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह को जो चिट्ठी भेजी है वह सभी जानते हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. मुझे लगता है जिस प्रकार मेरे पिता को साजिश करके पार्टी से निकाला गया उसी प्रकार मेरे खिलाफ भी साजिश की जा सकती है. नीतीश कुमार का यह कार्य सराहनीय है. बता दें कि पातेपुर की राजद विधायक प्रेमा चौधरी वैशाली में शामिल हुई तो एमएमली संजय प्रसाद जमुई के चकाई में मानव श्रृंखला में शामिल हुए. गायघाट के राजद विधायक महेश्वर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर में मानव श्रृंखला में शामिल होकर नीतीश के प्रति अपना प्रेम जताया.