PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में SC/ST कल्याण मंत्री संतोष सुमन के घर में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. फिलहाल दमकल गाड़ियां मंत्री के आवास पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. मंत्री के घर से सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे मंत्री संतोष सुमन के आवास में भीषण आग लग गई. समय रहते मंत्री और उनके परिवार के लोगों को घर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी फायर स्टेशन में दी गई जिसके बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं. इस घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ के मुताबिक, आग लगने की सूचना के करीब आधे घंटे के बाद दमकल कर्मी पहुंचे और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इससे पहले स्थिति बेकाबू होती जा रही थी जिसके मद्देनजर मंत्री के सरकारी आवास से सभी जरूरी सामानों को जल्दी से बाहर निकाला जा रहा है.