SAHARSA: बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद नीरज कुमार सिंह "बबलू' आज पहली बार सहरसा पहुंचे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री के सहरसा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सुपर मार्केट स्थित कला भवन में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री नीरज कुमार सिंह शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। जबकि क्षत्रिय समाज की परंपरा के अनुसार बीजेपी नेत्री सह विधान पार्षद नूतन सिंह ने चांदी का मुकूट पहनाकर और तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कोसी के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जन्मभूमि भले ना रहा हो पर यह उनकी कर्मभूमि जरूर है। यहां की जनता के आशीर्वाद से ही वे पांच बार विधायक रहे और अब मंत्री बन चुके है। उन्होंने कहा कि जब तक जान रहेगी तब तक इस क्षेत्र का विकास करेंगे।