मुश्किल में मनीष सिसोदिया, CBI के बाद अब ED ने गिरफ्तार किया

मुश्किल में मनीष सिसोदिया, CBI के बाद अब ED ने गिरफ्तार किया

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारे से आ रही है। शराब घोटाले से जुड़े मामले में CBI के बाद अब ED ने केजरीवाल सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को 8 घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी पिछले दो दिनों से मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी। सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया है।


सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की बेल पर शुक्रवार को सुनवाई भी होनी है। इसी बीच ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमतिलेकर मंगलवार को ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे।


बीते 7 मार्च को ईडी ने सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। बुधवार को होली के कारण सिसोदिया से किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई लेकिन गुरुवार को एक बार फिर ईडी की टीम जेल पहुंची और करीब 8 घंटों तक मनीष सिसोदिया से सवाल किए। इस दौरान सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।


वहीं ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया.CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला.कल बेल पर सुनवाई है.कल मनीष छूट जाते.तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया.इनका एक ही मक़सद है.. मनीष को हर हालत में अंदर रखना.रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर.जनता देख रही है.जनता जवाब देगी’।