ARARIA : अररिया जिले से एक के चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रही एक छात्रा के साथ पहले छेड़खानी और फिर जबरन उसकी मांग में सिंदूर डालने का मामला सामने आया है। कुछ मनचलों ने कोचिंग जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी की और फिर उनमें से एक ने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया। अपने साथ हुई इस घटना के बाद छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसके बाद मनचलों की जमकर धुनाई हो गई। बाद में इन सभी मनचलों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
यह पूरी घटना अररिया के बौसीं थाना इलाके की है। एक लड़की अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली। इसी बीच गांव के ही 4 लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इनमें से एक युवक सुनील सोरेन ने जबरन लड़की की मांग में सिंदूर दे डाला। इसके बाद जब बवाल आगे बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने चारों लड़कों की पकड़ कर जोरदार धुनाई कर दी। हंगामे के बीच ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया उनमें लड़की के मांग में सिंदूर भरने वाले सुनील सोरेन के साथ-साथ परमेश्वर सोरेन, दिनेश मरांडी और अमित सोरेन शामिल है। बौसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव के मुताबिक लड़की के पिता के बयान पर केस दर्ज कर चारों मनचलों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।