BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 02:57:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा को मिटाने के लिए ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनायीं गई. लेकिन इसपर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. सरकार के सपने को सक्सेसफुल बनाने के लिए पिकअप, बस और ट्रैक्टर में मवेशियों की तरह बच्चे ठूस-ठूस कर लाये गए. मास्टर साहेब को बच्चों की जान की फिर तनिक भी नहीं थी. सैकड़ों मासूम की जान को जोखिम में डालकर सपने को साकार करने की कोशिश की गई.
जानवरों की तरह लाये गए बच्चे
राजद पार्टी इस मानव श्रृंखला का लगातार विरोध कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ताबड़तोड़ वीडियो और फुटेज ट्वीट किये गए हैं. राजद ने जो तस्वीरें पोस्ट की है. उसमें बच्चे जानवरों की तरह माल वाहक गाड़ियों में ठूस-ठूस कर लाये गए. राजद ने अपने ट्वीट में लिखा कि " कड़ाके की जानलेवा सर्दी में बच्चों की जान जोखिम में डालकर जानवरों की तरह बसों की छत, ट्रैक्टर और टेम्पो में ज़बरदस्ती ठूंसकर मानव शृंखला में भाग लेने के लिए ढ़ोया जा रहा है. नीतीश जी यह जीवन बचाओ नहीं जीवन छिनों यात्रा है. बच्चों से इतना क्रूर मज़ाक़। कहां है मानव अधिकार आयोग ?"
बिहार के तुगलक को परवाह नहीं कि बिहार के विद्यालयों से शिक्षा ही गायब हो गया है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 19, 2020
पर अपनी सनक के लिए बसों में ठूँसकर, ट्रैक्टरों पर लादकर और पुलिस, पार्टी कार्यकर्ताओं के डंडों का डर दिखाकर कड़ाके की ठंड में किसी तरह तन ढके बच्चों को लाइन में लगाना ज़रूरी है, क्योंकि PR मजबूरी है! pic.twitter.com/cmr2fznKfR
मानव श्रृंखला में सरकारी टीचर की मौत
रविवार को आयोजित ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में एक बड़ी घटना घटी. दरभंगा में मानव श्रृंखला में हिस्सा ले रहे एक सरकारी टीचर की मौत हो गई. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना दरभंगा जिले के केवटी थाना इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है. मृतक दिघीयार उर्दू विद्यालय में शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक लाइन में खड़े थे. उसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई.
हार्ट अटैक से गई जान
दरभंगा जिलाधिकारी ने सरकारी शिक्षक की मौत की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उर्दू शिक्षक मोहम्मद दाऊद लाइन में खड़े थे, तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक शिक्षक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.