मनेर गैंगरेप पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पटना के SSP से अब तक हुई कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

मनेर गैंगरेप पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पटना के SSP से अब तक हुई कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार राज्य महिला आय़ोग ने मनेर गैंगरेप पर संज्ञान लिया है। आयोग ने पटना एसएसपी से मामले में अब तक की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। 


बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को चिट्ठी लिख कर इस मामले में अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। आयोग के 20 दिनों के अंदर इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। 

बता दें कि पटना के मनेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में सांसद के रिश्तेदार के ईंट भट्ठे पर नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था।  पटना जिले के मनेर थाना इलाके के व्यापुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था।  लड़की की उम्र 14 साल है पीड़िता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में पटना पुलिस की टीम ने तत्काल  3 आरोपियों को अरेस्ट किया था। इस बीच मुख्य आरोपी सांसद के रिश्तेदार और मनेर के पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति चंदन कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।