1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Nov 2021 12:47:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किए. यह उनकी मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड था. पीएम मोदी में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशवासियों से कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, सावधान रहने की जरूरत है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश में अनेक राज्य हैं, अनेक क्षेत्र है जहां के लोगों ने अपनी प्राकृतिक विरासत के रंगों को संजोकर रखा है. इन लोगों ने प्रकृति के साथ मिलकर रहने की जीवनशैली आज भी जीवित रखी है. ये हम सबके लिए भी प्रेरणा है. पीएम ने आगे कहा कि वीरता केवल युद्ध के मैदान में ही दिखाई जाए ऐसा ज़रूरी नहीं होता। जब विरता का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र में अनेकों कार्य सिद्ध होने लगते हैं.
आपको बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच मोदी सरकार लगातार सक्रियता दिखा रही है. प्रधानमंत्री ने इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की थी. मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अपनी बात कही थी. वहीं पीएम ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि भारत दुनिया के पहले देशों में से एक है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है.