मजदूरी मांगने पर दबंगों ने कर दी हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

मजदूरी मांगने पर दबंगों ने कर दी हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

NALANDA: नालंदा में मजदूरी मांगने पर बदमाशों ने एक युवक को पीट पीटकर मार डाला। घटना चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। मृतक की पहचान दनियावां के कुंडली गांव निवासी सोमर रविदार के 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रविदास के रूप में हुई है। धान रोपनी का महज दस किलो अनाज उपेंद्र रविदास ने मजदूरी के रूप में मांगी थी जो दबंगों को नागवार गुजरा। जिसके बाद बदमाशों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र चंडी के योगिया गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। मृतक के परिजनों ने बताया कि उपेंद्र रविदास पिछले 15 दिनों से बहादुरपुर गांव निवासी दिनेश महतों की खेत में धान की रोपनी कर रहा था। 


जब उसने मजदूरी के तौर पर 10 किलो चावल देने की मांग की तब दिनेश और उसके सहयोगी ने गाली गलौज की और उसकी पिटाई कर दी। लाठी डंडे से उसकी इस कदर से पिटाई की गयी की उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।