PATNA : लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आरजेडी नेता अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान नेताओं ने गरीब, मजदूर छात्र,नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार शर्म करो के नारे लगाए हैं।
पटना में अपने घर के बरामदे में अनशन पर बैठे राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गरीब, मजदूर छात्र,नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार शर्म करो के नारे लगाए। उन्होनें कहा कि बिहार के मजदूर भाई छात्र सभी फंसे हुए हैं उन्हें सरकार तत्काल वापस लाए। उन्होनें कहा कि ये साबित हो गया है कि नीतीश कुमार को मजदूरों-गरीबों का चिंता नहीं है। उन्होनें कहा कि आरजेडी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। बिहार के बाहर फंसे 25 लाख मजदूरों को सरकार को किसी कीमत पर वापस लाना होगा।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2 घंटे अनशन पर बैठने को कहा है। तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए वह जहां कहीं भी हैं वहीं 2 घंटे तक अनशन करें। दरअसल तेजस्वी यादव आरजेडी के इस अनशन कार्यक्रम के जरिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव खुद दिल्ली में हैं और वह वहीं अनशन पर बैठकर अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि बिहारियों की घर वापसी तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखा जाएगा। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं और गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन दिए जाने के बावजूद बिहारियों की घर वापसी नहीं होने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई बार हमला बोला है। बिहार सरकार ने जब अपने यहां के लोगों को वापस लाने को लेकर हाथ खड़े कर दिए तब तेजस्वी ने 2000 बसें देने का ऐलान करते हुए सरकार से बिहारियों को वापस लाने की अनुमति मांगी है।