1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Mar 2020 07:35:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शिक्षकों की हड़ताल के बाद अब कोरोना वायरस के कारण मैट्रिक के रिजल्ट में देरी हो सकती है. मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सुस्त रफ्तार को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परेशान है. मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने के लिए आज बिहार बोर्ड सभी जिलों के डीईओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा करेगा.
केवल पटना जिले की बात करें तो मैट्रिक की कुल आठ लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. जिनमें से अब तक 2 लाख 15 हजार कॉपियों का ही मूल्यांकन हो पाया है. यही हाल कमोबेश हर मूल्यांकन केंद्र का है. पटना जिले में मूल्यांकन कार्य के लिए 2650 परीक्षकों को लगाया गया था ,लेकिन इनमें से 1481 शिक्षकों ने योगदान दिया, शिक्षकों की हड़ताल का असर मूल्यांकन कार्य पर पड़ा है।
अब कोरोना वायरस को लेकर मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में क्या सतर्कता बरती जाए इस पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान गाइडलाइन तय कर सकता है। बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समय पर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए