मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, अपर मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, अपर मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश

PATNA : बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक-इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी. हर चार परीक्षा केंद्र पर एक गश्ती दल तैनात होगा. 

इस बाबात अपर मुख्य सचिव ने सूबे के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी और पुलिस अधिक्षकों को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है. हर चार परीक्षा केंद्र पर एक गश्ती दल की तैनाती के साथ ही जरुरत के हिसाब से उड़नदस्तों की भी तैनाती की जाएगी. 

बता दें कि इंटर परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी. और मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने अफसरों को आदेश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाए.