महुआ मोइत्रा पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला

 महुआ मोइत्रा पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला

DESK: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे जाने के मामले में ईडी ने टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। सीबीआई की एफआईआर के आधार पर यह मामला ईडी ने  दर्ज किया है।


बता दें कि इससे पहले विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में महुआ मोइत्रा और दुबई के व्यापारी दर्शन हीरानंदानी को ईडी ने समन जारी किया था। लेकिन इस समन को नजरअंदाज कर महुआ मोइत्रा चुनाव प्रचार में लगी थी। बता दें कि महुआ को पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है। 


दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि लोकसभा में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के लिए महुआ उनसे पैसे लेती हैं। बीजेपी सांसद की शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की और शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट सदन में रखी थी। एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ को अयोग्य करार देते हुए उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी।