ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

महिला से iPhone छिनने के बाद बदमाशों ने लौटाया, कहा-दीदी अपना आईफोन ले जाओ, यह मेरे किसी का नहीं

महिला से iPhone छिनने के बाद बदमाशों ने लौटाया, कहा-दीदी अपना आईफोन ले जाओ, यह मेरे किसी का नहीं

06-Aug-2023 10:24 AM

Reported By:

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर से बढ़ा हुआ है यह बताने की जरूरत नहीं है। अपराधी दिनदहाड़े लूट और छिनतई की घटनाओं को बैखौफ अंजाम दे रहे हैं। इनके टारगेट पर महिलाए रहती हैं जिन्हें ये आए दिन निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पटना के राजीव नगर इलाके का है जहां एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने उनका आई फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गये। पीड़िता ने थोड़ी देर बाद दूसरे फोन से आईफोन वाले नंबर पर फोन किया तब बदमाश ने कहा कि दीदी आप अपना आईफोन ले जाइए गलती हो गयी। यह आईफोन मेरे किसी काम का नहीं है। 


बदमाशों ने एजी कॉलोनी स्थित एक दुकान का पता बताया जहां उसने आईफोन को रखा था। कहा था इस दुकान के पास आईफोन रख दिये है आकर ले जाईए यह मेरे किसी काम का नहीं है। यह वाक्या सुनकर लोग भी हैरान हैं। क्योंकि मोबाइल छिनने के बाद शायद यह पहला मामला होगा कि अपराधी इसे लौटाने की बात कही। इस घटना को सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। पीड़िता ने पुलिस को पूरी बात बतायी। हालांकि इस संबंध में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी। जिसके पुलिस के साथ वह बदमाशों के बताये एड्रेस पर पहुंची जहां रखे आईफोन को देखकर वह काफी खुश हुई। 


बता दें कि मामला बीते गुरुवार का है जो राजीव नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। दीघा में रहने वाली महिला एक्जीविशन रोड में एक कंपनी में काम करती है। शाम में वो घर लौट रही थी तभी बाइक सवार अपराधियों ने राजीव नगर इलाके में युवती का आईफोन छिन लिया। आईफोन छिनने के बाद सभी बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। लेकिन जब पीड़िता ने दूसरे फोन से अपने आईफोन पर कॉल किया तब बदमाशों ने फोन रिसिव कर लिया। फोन रिसिव कर बदमाश कहने लगा कि दीदी आप चिंता नहीं कीजिए आपका फोन दुकान के पास रख दिये है जाकर ले लीजिये यह फोन मेरे किसी काम का नहीं है। 


Editor : Jitendra Vidyarthi