SUPAUL : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
घटना जिले के मरौना थाना क्षेत्र के मोंगरहा पूल के नीचे नदी की है. बताया जा रहा है कि नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है लेकिन मृतका के बाएं हाथ पर गोदना से तिलिया देवी लिखा हुआ है. वहीं, उसके दाहिने हाथ और गले पर भी गोदना गुदा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. एसपी ने लोगों से किसी महिला के डूबने या लापता होने की खबर होने पर जानकारी पुलिस को देने को अपील की है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.