ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

महिला SP को बिरयानी खाने का किया मन, सिपाही से बोलीं- फ्री में लेकर आओ, अपने इलाके में पैसा कौन देता है, DGP से शिकायत

महिला SP को बिरयानी खाने का किया मन, सिपाही से बोलीं- फ्री में लेकर आओ, अपने इलाके में पैसा कौन देता है, DGP से शिकायत

01-Aug-2021 03:41 PM

Reported By:

DESK : जिले की सबसे बड़ी पुलिस पदाधिकारी का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें वह एक सिपाही से मुफ्त में मटन बिरयानी लाने की फरमाइश कर रही हैं. मैडम का यह ऑडियो सिपाही ने वायरल कर दिया है, जिसमें वह फ्री में मटन बिरयानी लाने की बात कह रही हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हर तरह तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.


मामला देश की नंबर वैन कहे जाने वाली महाराष्ट्र पुलिस से जुड़ा है. दरअसल इन दिनों एसपी के पद पर कार्यरत महिला पुलिस अफसर का एक ऑडियो क्लिप चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें जिसमें वह एक सिपाही से मुफ्त में मटन बिरयानी लाने की फरमाइश कर रही हैं. डीसीपी की इस डिमांड से तंग आकर सिपाही ने ऑडियो क्लिप के साथ उनकी शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी से कर दी. 


करीब 5 मिनट के इस ऑडियो क्लिप में महिला एसपी मटन बिरयानी, प्रॉन्स और एक नॉनवेज डिश का ऑर्डर देने के लिए पुलिसकर्मी से कह रहीं हैं. उन्हें यह सब कुछ एक अच्छे होटल से चाहिए. डिश ज्यादा तेल-मसाले वाली भी नहीं होनी चाहिए. फोन पर वे निर्देश भी देती हैं कि स्वाद में कोई कमी नहीं होना चाहिए. ऑडियो में वे अपने कर्मचारी से सवाल करती हैं कि अगर होटल अपने इलाके में है, तो खाने के पैसे देने की क्या जरूरत है?


फोन पर बिरयानी मंगाने के दौरान एसपी मैडम कहती हैं कि उन्हें चिकन बिरयानी पसंद है, जबकि उनके पति मटन बिरयानी के शौकीन हैं. वे कहती हैं कि होटल मालिक पैसे मांगे, तो उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर से कर देना. 


इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिया है. आपको बता दें कि इस मामले में गृहमंत्री ने पुणे के पुलिस कमिश्नर को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. 


अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप को लेकर डीसीपी ने दावा किया कि ऑडियो क्लिप उनका नहीं है और उन्‍हें साजिशन फंसाया जा रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि "ऑडियो क्लिप की जांच होनी चाहिए, तभी सच सामने आएगा. यह मेरे खिलाफ बड़ी साजिश है." उन्होंने यह भी दावा किया कि साजिश किसी और ने नहीं बल्कि पुणे पुलिस के एक डीसीपी और पुलिस कर्मचारी ने किया है."

Editor : First Bihar