राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान" नये साल की खुशियां मातम में बदली, बेलगाम कार ने 5 लोगों को रौंदा, 5 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
04-Aug-2021 02:56 PM
Reported By:
DESK : एक महिला दारोगा के जाल में फंसकर मनचला जेल पहुंच गया, जिसके ऊपर रेप का आरोप है. रेप के इस आरोपी की गिरफ़्तारी महिला दारोगा की चालाकी और सूझबूझ के कारण ही संभव हो सकी. बलात्कार की शिकायत मिलने के बाद महिला दारोगा ने बड़ी ही चालाकी से अपना जाल बिछाया और इस शख्स को पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल दिया.
मामला राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला दारोगा ने रेप के एक आरोपी को पकड़ने के कि ऐसा जाल बिछाया कि पुलिस की गिरफ्त से बचना उसके लिए नामुमकिन हो गया. दरअसल एक रेप पीड़िता ने आकाश नाम के एक शख्स के खिलाफ बलात्कार करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पीड़िता के पास इस लड़के के नाम के अलावा और कोई भी सूचना नहीं थी और न ही कोई तस्वीर थी. पुलिस के पास भी कोई क्लू नहीं था. लेकिन महिला दारोगा की सूझबूझ से इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल 16 साल की एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई कि फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया. अस्पताल में एडमिट नाबालिग के बयान पर डाबड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया. लेकिन नाम के अलावा आरोपी के बारे में और कोई भी जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस को काफी परेशानी हो रही थी.
आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस ने सबसे पहले फेसबुक पर आकाश नाम के लड़कों की प्रोफाइल सर्च किया. 100 से अधिक आकाश नाम के लड़कों की प्रोफाइल पुलिस को मिली. पुलिस ने सभी प्रोफाइल पिक्स पीड़ित को दिखाए. इसके बाद सही आकाश की पहचान हो गई. फिर महिला दारोगा प्रियंका ने अपनी फेसबुक आईडी से आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया.
आरोपी ने उसे एक्सेप्ट कर लिया और बातचीत के दौरान अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उसे मिलने बुलाया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. आरोपी बार-बार मिलने की लोकेशन बदल रहा था. पहले उसने महिला को दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन बुलाया. महिला वहां पहुंची, तो उसने द्वारका सेक्टर-1 की रेड लाइट पर बुलाया. महिला वहां पहुंची, तो आरोपी ने फिर लोकेशन बदल दी। उसने महिला को श्री माता मंदिर महावीर एनक्लेव आने के लिए कहा. इस दौरान सादी वर्दी में तैनात टीम को भी अपने ट्रैप बदलने पड़े. आखिर में आरोपी माता मंदिर में पहुंचा और पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.