PATNA : पटना में जिससे महिला दारोगा का यौन शोषण हुआ उससे अभी इंसाफ का इंतजार है। महिला दारोगा के साथ यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले हवलदार राकेश कुमार सिंह को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राकेश कुमार सिंह के ऊपर महिला दारोगा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। महिला थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है अब हवलदार राकेश कुमार सिंह के ऊपर एक और केस दर्ज किया गया है।
महिला दारोगा की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने के मामले में आरोपी हवलदार राकेश कुमार सिंह के खिलाफ एक नया केस दर्ज किया गया है। महिला दारोगा को धोखा देकर हवलदार ने उसका लंबे अरसे तक के यौन शोषण किया और इस दौरान उसकी कई तस्वीरें भी उतारी। बाद में इन तस्वीरों के सहारे वह महिला दारोगा को ब्लैकमेल करने लगा। हवलदार राकेश कुमार सिंह ने महिला दरोगा की इन तस्वीरों को उसके परिवार के सदस्यों और अन्य रिश्तेदारों को भेज दिया था। इस बारे में अब एक नया केस दर्ज किया गया है।
महिला दारोगा हवलदार राकेश कुमार सिंह की तरफ से किए जा रहे यौन शोषण से आजिज आने के बाद महिला थाने पहुंची थी और केस दर्ज कराया था। महिला दारोगा ने आरोप लगाया है कि हवलदार राकेश कुमार सिंह जब उसे होटल में लेकर जाता था तो महिला दारोगा को अपनी बेटी बताकर रजिस्टर में नाम लिखवाता था। आरोप है कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के होटल में महिला दारोगा के साथ हवलदार ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। एक बार जब महिला दरोगा की शादी ठीक होने लगी तो हवलदार राकेश कुमार सिंह ने उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी थी। पुलिस अब तक हवलदार राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला का कहना है कि अभी छानबीन जारी है।