PATNA : कोरोना का खौफ पटना महावीर मंदिन में दर्शन करने आने वाले भक्तों पर भी देखने को मिल रहा है. हर मंगलवार की तुलना में आज महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखने को मिली.
वहीं कोरोना के खौफ को देखते हुए महावीर मंदिर में हर वक्त साफ-सफाई की जा रही है. भक्तों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नैवेद्यम के साथ लॉग और इलायची खाने के लिए दिया जा रहा है.
कोरोना के खौफ के बीच मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना को लेकर मन में भय है पर मंदिर पहुंचते सारे भय खत्म हो जाते हैं. हमलोग भगवान का दर्शन करने आए हैं और हमारी आस्था कोरोना पर भारी है. मंदिर में साफ-सफाई बहुत अच्छे तरीके से की गई है और यहां व्यवस्था भी अच्छा किया गया है. मंदिर में उपस्थित पुलिस वालों का कहना है कि मंगलवार होने के कारण यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. पर हर मंगलवार की तुलना में लोगों की संख्या 50 फीसदी से कम है.