Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Jun 2024 08:38:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद राहत की सांस ले रहे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए बुरी खबर है. गर्मी के कारण स्कूल बंद है लेकिन शिक्षकों को ड्यूटी पर आना होगा. शिक्षा विभाग में तैनात किये गये नये अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आज शिक्षकों को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं.
शिक्षकों के स्कूल जाने का टाइम बदलेगा
शिक्षा विभाग में तैनात किये गये नये अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सोमवार की शाम विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इसमें स्कूल के बंद रहने के बावजूद शिक्षकों के ड्यूटी पर आने के केके पाठक के आदेश पर चर्चा की गयी. बता दें कि राज्य सरकार ने 8 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन केके पाठक ने आदेश जारी कर रखा था कि स्कूल केवल छात्रों के लिए बंद रहेगा, शिक्षकों को उसी समय पर स्कूल आना होगा जैसे पहले आ रहे थे.
एस. सिद्धार्थ ने आज सारे जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि वे शिक्षकों के लिए स्कूल आने और जाने की टाइमिंग को बदलें. जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के काम के आधार पर उनके स्कूल आने-जाने का समय तय करें. लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा और प्रशासनिक कार्य करना पड़ेगा.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने आदेश जारी किया है कि 8 जून तक गर्मी के कारण छात्रों के लिए स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षक छात्रों के मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच करेंगे. इस दौरान वे वार्षिक परीक्षा-2024 में क्लास 5 और 8 में फेल हुए बच्चों की पुनः परीक्षा लेकर उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे. इसके साथ ही वे वार्षिक परीक्षा-2024 में क्लास 9 और 11 के फेल बच्चों की पुनः परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे. शिक्षकों को मिशन दक्ष के बच्चों की ली गयी परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी करना होगा.
अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा है कि सारे स्कूलों को 8 जून, 2024 तक इन सारे काम को पूरा कर विभाग को जानकारी देनी होगी. वहीं शिक्षकों को स्कूल में नामांकन लेने वाले बच्चों का आधार नंबर के साथ ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विवरण डालना होगा. उन्हें क्लास 9 में बच्चों का नामांकन भी करना होगा. शिक्षक स्कूलों में कराये जा रहे निर्माण कार्य, मरम्मति और रंग-रोगन जैसे काम की भी निगरानी करेंगे.
वैसे कुल मिलाकर कहें तो शिक्षकों के लिए राहत की खबर ये है कि उनके स्कूल आने-जाने की टाइमिंग बदल गयी है. 3 महीने पहले खुद मुख्यमंत्री ने ये कहा था कि शिक्षकों को क्लास शुरू से 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा और क्लास खत्म होने के 15 मिनट बाद वे जा सकते हैं. लेकिन केके पाठक ने मुख्यमंत्री का आदेश मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने स्कूलों मे क्लास शुरू होने से एक घंटे पहले शिक्षकों को स्कूल आने और क्लास खत्म होने के एक घंटे बाद स्कूल से जाने का आदेश जारी कर रखा था.
गर्मी के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को इसी टाइमिंग के मुताबिक स्कूल आने और जाने का आदेश जारी किया गया था. अब शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालने वाले अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का टाइम तय करने का जिम्मा जिला शिक्षा पदाधिकारियों के जिम्मे छोड़ दिया है. ऐसे में शिक्षकों को बड़ी राहत मिल सकती है.