महागठबंधन को डराने के लिए राबड़ी आवास पर CBI की रेड, सुधाकर सिंह बोले ... लोग इधर से उधर हो जाएं तो भी सरकार पर नहीं कोई असर

महागठबंधन को डराने के लिए राबड़ी आवास पर CBI की रेड, सुधाकर सिंह बोले ... लोग इधर से उधर हो जाएं  तो भी सरकार पर नहीं कोई असर

PATNA : बिहार की राजनीति में उस समय सबसे अधिक हलचल मच गयी जब आज अहले सुबह सीबीआई की एक टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची और छापेमारी शुर कर दी। होली से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंची यह टीम IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी से से पूछताछ कर रही है। इस बीच अब सीबीआई की इस रेड को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह का रिएक्शन सामने आया है। 


राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि, सीबीआई की यह रेड केवल विपक्ष को भय में रखने की कोशिश है। यह महज भाजपा के तरफ से विरोधी दलों को डराने की कोशिश है। इसके आलावा यह कुछ भी नहीं है। इस मामले में कई बार रेड हो चुकी है लेकिन कभी भी इन्हें कुछ भी नहीं मिला है। अब कोई नई जानकारी सीबीआई को मिलती भी है तो उन्हें सीधे कोर्ट जाना चाहिए और वहां अपनी बातों को रखना चाहिए। 


इसके आलावा सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि, इस तरह की घटनाओं से यह मालूम चलता है कि केंद्र सरकार विपक्षी एकता से डरी  हुई है और अब ये विपक्ष में भय पैदा करने के लिए इस तरह का काम कर रही है। लेकिन, उनके इन कामों से हमलोग डरने वाले नहीं है। इससे बिहार में चल रही सरकार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाली है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो सबको मालूम है कि लोग इधर से उधर हो जाते हैं लेकिन बिहार में सरकार चलते ही रहती है। 


वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा  कि भाजपा के लोग इस तरह का काम कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकसभा चुनाव से पहले की उनकी तैयारी है लेकिन उससे कोई भी फायदा उसे नहीं मिलने वाला है। यह चीज़ उनके लिए हार की वजह बन जाएगी।  लोकसभा चुनाव में बिहार समेत उनको इसका जवाब देगी। 


आपको बताते चलें कि, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को सीबीआई की टीम पहुंची है।  सीबीआई राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। इससे पहले IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।  ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में किडनी बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं।