मधुबनी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, पॉजिटिव मरीज इन जगहों के हैं रहने वाले

1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 May 2020 05:53:34 PM IST

मधुबनी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, पॉजिटिव मरीज इन जगहों के हैं रहने वाले

- फ़ोटो

PATNA: मधुबनी के कई एरिया कोरोना के चपेट में आ गये हैं. आज  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो कोरोना मरीजों की लिस्ट जारी हुई है उसमें एक साथ 13 नए मरीज मिले हैं. सभी मधुबनी जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.  मधुबनी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 हो गई है. 


इन जगहों पर मिले मरीज

झंझारपुर में 4 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. सभी पुरूष मरीज हैं जिनकी उम्र 16, 19,20 और 52 साल है. जयनगर में तीन मरीज मिले है. वे 16, 23 और 25 साल के पुरूष है. राजनगर में चार मरीज मिले है. इसके अलावे मधुबनी में एक मरीज मिला है. कुल मिलाकर मधुबनी में आज 13 नए मरीज मिले हैं. 

मधुबनी के नए अपडेट आने से पहले का आंकड़ा

सबसे पहले मिली थी महिला जवान

सबसे पहले मधुबनी में पुलिस लाइन में एक महिला जवान कोरोना पॉजिटिव निकली थी. इस महिला जवान के बारे में बताया गया था कि वह गया से मधुबनी गई थी. मधुबनी में जब जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकली. जिसके बाद पुलिस लाइन में दूसरे जगहों से आने वाले 60 जवानों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जिसके बाद मरीजों की संख्या यहां पर लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा अब तक 466 हो गया है.