GOPALGANJ : गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी गाड़ी से जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. वहीं इस मामले में उत्पाद पुलिस ने एक धंधेबाज को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कारवाई उत्पाद विभाग ने हथुआ थाना के मिश्र बतरहा के समीप की है.
उत्पाद विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक चुनाव को लेकर पूरे जिले व यूपी सीमा से सटे सभी वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा हथुआ थाना के मिश्र बतरहा के समीप यूपी के तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी.
वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग ने लग्जरी गाड़ी से करीब 40 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर ली है. और इस मामले में एक धंधेबाज को भी रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज का नाम सुभाष चन्द्र मौर्य है जो कि लखनऊ का रहने वाला है और शराब लखनऊ से सीवान के लिए लाया जा रहा था. इस मामले में उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ कर रही है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा.