होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन कराया जा रहा था धंधा

होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन कराया जा रहा था धंधा

DESK: पुलिस ने एक होटल में छापेमारी किया तो हड़ंकप मच गया. होटल में लड़कियों से जबरन सेक्स रैकेट का धंधा कराया जा रहा था. पुलिस ने होटल से 4 लड़कियों और एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लखनऊ के विभूतिखंड में हुई.

लड़कियों ने लगाया बंधक बनाने का आरोप

लड़कियों को पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि चारों से जबरन सेक्स रैकेट का धंधा कराया जा रहा था. चारों को होटल में कई दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था. सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना रोज कई कस्टर को उनलोगों के पास भेजता था. इसके एवज में मोटी रकम लेता था. 


सेक्स रैकेट का सरगना है महिला

छापेमारी के बारे में पुलिस ने बताया कि पूनम नाम की महिला अपने साथियों संग युवतियों से जबरन गलत काम करवा रही थी. इस गिरोह में दीपक नाम का युवक भी शामिल है. फिलहाल वह फरार है. सभी लड़कियां यूपी के अलग-अलग जिलों की रहने वाली है. लड़कियों बयान पर अलग-अलग केस दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही होटल में जबरन लड़कियों से सेक्स रैकेट का धंधा चलाने की सूचना एक बड़े अधिकारी को मिली थी. जिसके बाद छापेमारी की गई.