BEGUSARAI : बेगूसराय के बछवाड़ा में एक दुल्हन अपने हक की लड़ाई लड़ने ससुराल पहुंची, पर वहां उसके ससुरालवालों ने पहचानने से इंकार करते हुए उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
मामाल बेगूसराय के बछवाड़ा के शिबूटोला की है. जहां एक दुल्हन अपने हक के लिए रात भर ससुराल की चौखट पर बैठी रही, लेकिन किसी घरवालों ने उसकी सुध नहीं ली. लड़की ने कहा कि शिबूटोला के रहने वाले पिंटू ने 31 मई 2020 को लव मैरेज किया था. इस दौरान लड़की के घर के सारे लोग मौजूद थे. शादी के बाद बोला कि कुछ दिन बाद वह अपने घर ले जाएगा. कई बार जब लड़की ने घर ले जाने की बात कही तो वह टाल मटोल करता रहा. शादी के कुछ दिन बाद ही आर्मी में उसकी नौकरी लग गई तो उसने लड़की से बात करना भी बंद कर दिया.
जिसके बाद लड़की सोमवार की शाम अपने ससुराल पहुंची, लेकिन यहां भी ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने समझाने की काफी कोशिश की लेकिन, लड़की का कहना है कि जब उसे अपना हक नहीं मिलेगा तब तक वह धरना पर बैठी रहेगी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर निवासी स्व राम अवधेश यादव की बेटी पूनम और बछवाड़ा थाना क्षेत्र के शिबू टोल निवासी पिंटू ने मई 2020 में प्रेम विवाह की थी. शादी के बाद पिंटू घर चला गया और पूनम मायके में ही रही. लेकिन घर ले जाने की बात पर वह कहता था कि नौकरी के बाद ले जाउंगा, पर अब वह बात करना भी बंद कर दिया.
वहीं इस बारे में लड़के के घरवालों का कहना है कि जबरदस्ती पकड़ कर विवाह कर दिया गया था. यह विवाह मान्य नहीं है, हम लोग किसी भी हालत में ऐसी लड़की को घर में नहीं रखेंगे.