DESK : बॉलीवुड में एक फ़िल्म आयी थी.. लव के लिए कुछ भी करेगा. एक आशिक ने अपने प्यार को पाने के लिए इस फ़िल्म के टाईटिल को सही साबित कर दिखाया है. दरअसल प्रेमिका से मिलने के लिये प्रेमी ने लड़की का गेटअप तैयार कर लिया और अपने प्यार से मिलने उसके घर जा पहुंचा.
पूरा मामला यूपी के भदोही जिले का है. यहाँ के गोपीगंज इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए लड़की का वेश धारण किया और उसके घर जा पहुंचा. साड़ी में सज संवरकर प्रेमिका से मिलने की तमन्ना लिए उसके घर पहुंच गया लेकिन लेने के देने पड़ गए. प्रेमिका के घर वालों को शक हो गया और उसे पकड़ लिया.
लड़की बने प्रेमी को घर वालों ने पकड़ा तो उसकी शामत आ गयी. परिवार वालों ने उसके ऊपर हाथ भी साफ किया और पुलिस को भी जानकारी दे डाली. लेकिन इस पूरे बवाल के बीच अफरातफरी का फायदा उठाकर प्रेमी वहाँ से निकल भागा. साड़ी पहने हुए प्रेमी ने बाइक स्टार्ट की और नौ दो ग्यारह हो गया। प्रेमी के दोस्त भी वहां मौजूद थे. जिन्होंने भगाने में उसकी मदद की.