बिहार : लॉटरी का धंधा चलाता था पार्षद पति, पुलिस ने 42 हजार रुपए और 78 टिकट के साथ दो लोगों को दबोचा

बिहार : लॉटरी का धंधा चलाता था पार्षद पति, पुलिस ने 42 हजार रुपए और 78 टिकट के साथ दो लोगों को दबोचा

SARAN : छपरा के भगवान बाजार से लॉटरी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने वार्ड-7 की पार्षद के पति रामबाबू और एक अन्य युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, लॉटरी का धंधा गुदरी बाजार स्थित दुकान स्टार टेलर्स में चल रहा था. पुलिस को घटनास्थल से 42 हजार रुपए और लॉटरी के 78 टिकट भी बरामद हुए हैं. 


बताया जा रहा है कि आरोपी रामबाबू गुदरी बाजार में दर्जी की दुकान चलाता था और वहीं से उसने लॉटरी के टिकट बेचने का धंधा शुरू कर दिया था. इस काम में उसका साथ चिंटू कुमार नाम का एक शख्स भी दे रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि हर दिन वह 400 रुपए के हिसाब से लॉटरी के टिकट बेचा करता था.


स्थानीय लोगों ने जब पुलिस से इस बात की शिकायत की तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जिसमें रामबाबू और चिंटू को 42 हजार रुपए और लॉटरी के 78 टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया.