‘जैसे नरेंद्र मोदी आंधी की तरह आए थे, वैसे ही तुफान की तरह वापस चले जाएंगे’, दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ महारैली में गरजे तेजस्वी

‘जैसे नरेंद्र मोदी आंधी की तरह आए थे, वैसे ही तुफान की तरह वापस चले जाएंगे’, दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ महारैली में गरजे तेजस्वी

DELHI: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली में विपक्ष के तमाम नेता शामिल हुए। इस रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे। तेजस्वी ने दावा किया कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए थे, इस बार उसी तरह से सत्ता से बाहर हो जाएंगे।


दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ महारैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली की भीड़ बता रही है कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी आंधी की तरह आए थे, उसी तरह से तुफान की तरह वापस भी चले जाएंगे। पहली रैली हम लोगों ने पटना में किया, दूसरी रैली मुंबई में की और आज दिल्ली में तीसरी रैली हो रही है। देश के कोने-कोने में जहां भी हमलोग जा रहे हैं वहां जनता का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है।


देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारा को बचाने के लिए हमलोग एकजुट हुए हैं। देश को बांटने का काम किया जा रहा है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है और नफरत की राजनीति की जा रही है, इसलिए जनता की लड़ाई लड़ने के लिए हमलोग साथ आए हैं। हम लोग चाहते हैं कि इस लड़ाई में जनता का साथ मिले। जो लोग नारा लगा रहे हैं अबकी बार चार सौ के पार, वो कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन एक बात तय है कि जनता मालिक है और जनता को ही तय करना है कि देश के शासन में कौन बैठेगा।


तेजस्वी ने बीजेपी के चार सौ के पार वाले नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोग आझ टारगेट फिक्स कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम में सेटिंग हो चुकी है। अब देश की जनता को तय करना है कि वे लोग जो नारा लगा रहे हैं वह सच होगा या उन्हें सत्ता से बेदखल करेंगे। आज देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है। सत्ता में बैठे लोग तानाशाह रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं। ये लोग घमंडी हो गए हैं। हम लोग किसी को गाली देने नहीं जा रहे हैं लेकिन जो आंख से देख रहे हैं, उसे जनता से बता रहे हैं।