लोकसभा चुनाव 2024: विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव और रविशंकर प्रसाद ने किया वोट, मतदाताओं से की ये खास अपील

लोकसभा चुनाव 2024: विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव और रविशंकर प्रसाद ने किया वोट, मतदाताओं से की ये खास अपील

PATNA: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। राजधानी पटना के पटना साहिब लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। मतदाता कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस दौरान वीवीआईपी वोटर्स भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।


पटना साहिब से बीजेपी के मौजूदा सांसद और एनडीए के साझा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पटना वुमेंस कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव ने भी पटनासिटी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दिया और लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।


उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रचाप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई है। लालू फैमिली ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भी इस महापर्व में शामिल हों और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।