PATNA: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर I.N.D.I.A में छिड़े घमासान को लेकर सियासत तेज हो गई है। एमपी में सपा के बाद जेडीयू द्वारा 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A में छिड़े घमासान का फायदा बीजेपी को मिलने वाला है।
इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद एमपी के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड द्वारा 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने और पांच उम्मीदवार और उतारने के सवाल पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें कोई फायदा नहीं होगा और ये लोग शून्य पर सिमट जाएंगे। अश्विनी चौबे ने कहा कि इंडिया में छिड़े घमासान का फायदा बीजेपी को मिलेगा।
वहीं कांग्रेस द्वारा आयोजित श्रीकृष्णा सिंह की जयंती समारोह में लालू प्रसाद को सोने का मुकुट से स्वागत और जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा भी नहीं करने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि गंदी राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। I.N.D.I.A गठबंधन की तमाम पार्टियां एक दूसरे का लेग पुलिंग करने में लगी रहती हैं।