लोकसभा चुनाव: हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, सूची में सिर्फ दो नेताओं के नाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 05:31:59 PM IST

लोकसभा चुनाव: हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, सूची में सिर्फ दो नेताओं के नाम

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड में भी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई हैं। गुरुवार को हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया। जेएमएम ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


दरअसल, बिहार की तरह झारखंड में भी इंडी गठबंधन के बीच सीटों को लेकर गठबंधन में शामिल प्रमुख दल जेएमएम और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही है। कांग्रेस झारखंड की तीन सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है और अब जेएमएम ने भी दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। 


जेएमएम ने दुमका सीट से विधायक नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीता सोरेन जेएमएम से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थीं। जेएमएम से इस्तीफा देते वक्त सीता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं अपने पति दुर्गा सोरेन की मौत पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि उनकी मौत स्वभाविक नहीं थी।


वहीं जेएमएम ने गिरिडीह सीट से पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर जेएमएम की सीधी टक्कर सुदेश महतो की पार्टी आजसू से होगी। आजसू ने सीपी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। धनबाद, पलामू, चाईबासा और चतरा की सीटों पर महागठबंधन के भीतर खींचतान चल रही है। कहा जा रहा है कि सहमति बनने के बाद एक से दो दिनों के भीतर बाकी बचे सीटों पर भी जेएमएम अपने उम्मीदवार उतार देगी।