DESK: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के बाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, आजम खां, जया बच्चन और शिवपाल यादव समेत लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
दरअसल, बीजेपी ने बीते 27 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी थी। इस लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल थे। एमपी से मोहन यादव, उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारी और यूपी सरकार के कई मिनिस्टर के नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल थे।
बीजेपी के स्टार प्रचारकों के जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। इसके साथ ही आजम खां, जया बच्चन और शिवपाल यादव समेत लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो मैदान में उतरकर बीजेपी और एनडीए के स्टार प्रचारकों को जवाब देंगे।