1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Apr 2020 07:19:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 3 मई को देश में लॉक डाउन खत्म हो रहा है. कोरोना महामारी के बीच बिहार में हालात कैसे हैं, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात की समीक्षा करेंगे. कल इस मीटिंग में राज्य के तमाम आला अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और प्रमंडलीय आयुक्त शामिल होंगे.
सीएम नीतीश की इस हाई लेवल मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसपी भी शामिल होंगे. सीएम नीतीश की की तरफ से बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में कोई बड़ा फैसला हो सकता है. बिहार में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए सरकार 3 मई के बाद लॉक डाउन खत्म होने की परिस्थितियों के बीच कई पाबंदियां को लागू रख सकती है.
सीएम की इस अहम बैठक में आईजी और डीआईजी भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि सरकार के सामने मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी चुनौती राज्य के बाहर से बिहारियों को वापस लाने की है.