लॉकडाउन में ड्यूटी के लिए टाल दी शादी, महिला सिपाही ने कायम की मिसाल

लॉकडाउन में ड्यूटी के लिए टाल दी शादी, महिला सिपाही ने कायम की मिसाल

BHAGALPUR :कोरोना का संकट बिहार में बरकरार है। यह जानलेवा महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। बुधवार को 37 नए मामले सामने आने के बाद गुरूवार को भी इसका कहर बिहार में थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 425 हो गया है। इस बीच कोरोना वारियर्स अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं। ऐसे लोगों का कहानी सुन आप उन्हें सलाम करेंगे।


भागलपुर पुलिस लाइन में पिछले दो साल से तैनात प्रीति कुमारी का छेका आज ही के दिन होना था और वहीं आठ मई को उसकी शादी होने वाली थी। शादी का कार्ड भी छप चुका और तैयारियां भी जोरों पर थीं, लेकिन कोरोना महासंकट और लॉकडाउन के बीच प्रीति ने सब कुछ छोड़ कर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाना ज्यादा जरूरी समझा। प्रीति आज अपनी ड्यूटी निभा रही है। यहीं नहीं प्रीति ने ड्यूटी छोड़ अपने भाई के शादी में भी नहीं जाने की सोच रखी है जो कुछ दिनों बाद ही होने वाली है। 


रोहतास जिले के सेमरा गांव की रहने वाली प्रीति सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। प्रीति के पिता मुरली पासवान ने मजदूरी कर किसी तरह सबकी परवरिश की। साथ ही प्रीति को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। अपना और अपने भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए प्रीति ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया। शुरुआती दिन संघर्ष में गुजरे और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लायी। 2018 में वह बिहार पुलिस के लिए चयनित हो गयी और बांका में ट्रेनिंग के बाद भागलपुर पुलिस लाइन में तैनाती हुई।