DESK : कोरोना के कहर के बीच हम अभी लॉक डाउन 2.0 के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं. एक ओर जहां सभी 4 मई को लॉक डाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं अब लोग कोरोना से ज्यादा भूख से डरने लगे हैं.
इन सब के बीच चकाई विधानसभा क्षेत्र में विधान पार्षद संजय प्रसाद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लगातार मदद का सिलसिला अबतक जारी है.
चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनो पंचायत के महेश्वरी रजौन नैयाडीह के ग्राम मुशहराटार,बोथा करहरी,मोहनाडीह,अकनोवाटार, बुढिलापर के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच रमजान के पावन महीने में 160 रोजेदारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया. जिसमें चावल, चना दाल, चना, आलू, नमक, बिस्कुट आदि दिया गया. वहीं दहियारी पंचायत के 205 परिवार, लखनकियारी पंचायत के 185 परिवार के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया. इस दौरान मुरारी सिंह, मोहम्मद गफारी, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद कासिम, अभय सिंह, मोहम्मद अनवर, दिलीप पासवान, दिनेश पासवान, रंजीत यादव, नरेश मंडल, गोपाल वर्णवाल, महादेव मंडल, छन्नू समेत रौशन सिंह भी साथ रहें.